Saturday, June 13, 2020

माउंट एवरेस्ट के हरे जूते **

  माउंट एवरेस्ट के हरे जूते 


दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो अपने जीते जी अपना नाम दुनिया में चर्चित करते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी अभागे लोग हैं जो अनायास ही दुनिया में चर्चित हो जाते हैं वह भी अपनी मृत्यु के बाद ।

माउंट एवरेस्ट पर एक ऐसी ही लाश  है जो अपने वास्तविक नाम की जगह अपने जूतों के रंग से पहचानी जाती है आखिर यह हरे जूते वाला व्यक्ति कौन है?

 अक्सर एवरेस्ट पर चढ़ाई के दौरान कई ऐसे हादसे हो जाते हैं जिनमें ज्यादातर लोग मारे जाते हैं लगभग पिछली एक सदी में 200 से ज्यादा लोग एवरेस्ट चढ़ाई के दौरान मारे भी गए हैं उनमें से ज्यादातर की लाशें पहाड़ ने अपने आंचल में समेट कर रख ली है।
 पर्वतारोही नोएल हाना  जो  8 बार एवरेस्ट को जीत चुके हैं उनके  अनुसार पहाड़ की चढ़ाई करने वाला लगभग हर शख्स इस ग्रीन बूट्स वाले व्यक्ति को जानता है

 आखिर यह ग्रीन बूट्स व्यक्ति कौन है जो दुनिया में अपने जूतों की वजह से मृत्यु के बाद इतना चर्चित हुआ असल में  ग्रीन बूट्स  के नाम से चर्चित यह व्यक्ति इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस के एक जवान थे जिनका  नाम   सेवांग पलजोर है जो 1996 में अपने दो  साथियों के साथ चढ़ाई करते हुए अपनी जान गवा बैठे थे! एवरेस्ट पर उत्तर की तरफ से चढ़ने वाले रास्ते पर उनकी लाश कुछ यूं पड़ी है जैसे कोई थक कर सो गया हो उनका  मुंह जैकेट से ढका हुआ है

 एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाले लोग उनकी लाश को एक चिन्ह के तौर पर जानते हैं एक ऐसा मार्कर जहां से चोटी बेहद  करीब दिखाई देती है यह चिन्ह शिखर से पहुंचने से पहले का आखिरी पड़ाव माना जाता है एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाले  कई लोगों ने उनकी लाश के पास बैठकर आराम भी किया है उनकी मौत पर्वतारोहियों के बीच एक बड़े विवाद की वजह भी बन चुकी है  और लोगों के लिए कौतूहल का विषय।

No comments:

मकड़ियों की अनोखी दुनिया

 आप सभी ने अपने घरों में मकड़ियों को जाले बनाते हुए देखा होगा जिसे देखकर आपके मन में यह उत्सुकता अवश्य आई होगी कि कैसे कोई इतना छोटा सा जी...